बरनावा (सोनू)। यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां साध-संगत को दर्शन देते हैं जिससे साध-संगत में खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता। साध-संगत अपनी खुशी का इजहार अलग-अलग ढंग से कर रही है। कोई घर में घी के दीये जगा रहा है, कोई रंगोली बना रहा है, कोई मिठाइयां बांट रहा, कोई खुशी में नाच-गा रहा है, किसी का घर रंग-बिरंगी लड़ियों से जगमगा रहा है। ये दिवाली जैसा भव्य नजारा आज डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं के घरों में आम देखा जा सकता है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के शुभ आगमन की खुशी में डेरा सच्चा सौदा के करोड़ों अनुयायी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।
वहीं हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, यूपी, कर्नाटक, महाराष्टÑ, ओड़िशा, कोलकाता, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात आदि राज्यों की साध-संगत अपने सोहने सतगुरू का दर्श-दीदार के लिए सोशल मीडिया पर इंतजार करती है। जब सतगुरू यूटयूब चैनल पर लाइव आते हैं तो साध-संगत उनके दर्श-दीदार करती है और रूहानी वचनों को ध्यानपूर्वक सुनती है। पूज्य गुरू जी साध-संगत के हर सवाल का जवाब देते हैं। उधर साध-संगत पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए गए 139 मानवता भलाई कार्य जैसे जरूरतमंदों को राशन, पौधारोपण करके कुपोषण से बचाने के लिए गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाकर अपनी प्रसन्नता का इजहार कर रही है।
पौधारोपण कर दोहती का जन्म दिवस मनाया

डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए ब्लॉक जैतसर के गांव 14 एसडी के निवासी प्रेमी जोगेंद्र सिंह इन्सां व मनफूल सिंह इन्सां के परिवार में अपनी दोहती नित्य का जन्मदिवस पौधारोपण कर मनाया। प्रेमी सुरेश कुमार ने बताया हमारी भांजी नित्य के जन्मदिवस पर मुझे गुरु जी के पावन शिक्षाओं पर चलते हुए अपने खेत में पौधारोपण कर मनाया गया। इस दौरान जगदीश सिंह इन्सां सहित पूरा परिवार मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















