अमृतसर में सूरी के भाई पर अधिकारियों के सामने चली गोलियां

Texas News

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के अमृतसर (Amritsar) से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। बताया जा रहा है कि दिवंगत हिंदू नेता सुधीर सूरी के भाई पर हमला हुआ है। (Firing) जानकारी के अनुसार सूरी के भाई बृज मोहन का आरोप है कि कल रात दो युवको ने अधिकारियों के सामने गोलियां चलाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

दिवंगत सुधीर सूरी के भाई बृज मोहन ने बताया कि थाना ए-डिवीजन की एसएचओ उनके घर आईं। वे रेलवे लाइनों की तरफ बड़े। घर के सामने पार्क में थे और एसएचओ घर के बाहर ही थी। (Firing) तभी दो युवक उन्हें देख सतर्क हो गए। उन्होंने युवकों को ललकारा। उन्होंने दो राउंड उन पर फायर किए, युवकों ने भी एक राउंड उन पर फायर किया। उनकी पिस्टल में तीसरा फायर अटक गया और युवक वहां से भाग गए। आपको बता दें कि बृज मोहन के भाई सुधीर सुरी की हत्या दिसंबर 2022 को कर दी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here