बेटियों को बचाने और खुले में शौचमुक्त का संकल्प ले हरियाणा:मोदी

GURUGRAM, NOV 1 (UNI):- Prime Minister Narendra Modi addressing the gathering at Haryana Swarna Jayanti Celebrations, in Gurugram, Haryana on Tuesday. UNI PHOTO-147U

गुरूग्राम:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योग. खेल. कृषि और देश की रक्षा सहित अनेक क्षेत्रों में हरियाणा के योगदान की सराहना करते हुये राज्यवासियों से बेटियों को बचाने तथा राज्य को खुले में शौचमुक्त करने का संकल्प लेने का आहवान किया है।
श्री मोदी ने आज यहां राज्य के स्वर्ण जयंती वर्ष की शुरूआत के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये यह बात की।
उन्होंने सवाल किया कि ऐसे क्या कारण हैं कि सांस्कारिक और सांस्कृतिक रूप से सम्पन्न और महापुरूषों की इस धरती पर बेटियों को मां के गर्भ में ही मार दिया जाता है। (वार्ता)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here