अगले 7 दिन क्या सितम ढहाएगी सर्दी, जानें, एक्सपर्ट की राय

The cold of Pus shook while going

यमुनानगर (लाजपतराय)। उत्तर भारत में सर्दी अपने शबाब पर है लोगों को घर से निकलने में परेशानी हो रही है। इस कड़कड़ाती ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है लेकिन यही सर्दी फसलों के लिए लाभदायक साबित हो रही है। जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है वैसे ही रबी की फसलों पर इसका अच्छा असर पड़ रहा है। इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड से आम लोग जहां ठिठुरते नजर आ रहे हैं वहीं किसानों के चेहरे खिले हुए हैं।

cold broke record

लहराती इन फसलों के पीछे की सबसे बड़ी वजह कड़कड़ाती ठंड और बढ़ता पाला है कृषि अधिकारी भी मानते हैं जैसे-जैसे मौसम का पारा नीचे आएगा उससे कहीं ज्यादा फसलो को फायदा होगा उनका कहना है कि अगर इन दिनों बारिश भी होती है तो उसका सीधा लाभ फसलों को ही होगा।
-नरेंद्र बक्शी, किसान

दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और जनवरी की शुरूआत होने वाली है हालांकि अभी तो ठंड की शुरूआत मात्र भर है लेकिन आने वाले दिनों में यह सर्दी और सितम जाएगी लेकिन बढ़ती सर्दी किसानों को कहीं ना कहीं मुनाफा जरूर पहुंचा रही है।
-राकेश पोरिया, कृषि अधिकारी यमुनानगर

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।