तुर्की में आतंकवादी हमला मामले में छह को उम्रकैद

Terrorist Attack

तुर्की ने हमले के लिए इस्लामिक स्टेट को दोषी ठहराया | Turkey Terrorist attack

इस्तांबुल (एजेंसी)। तुर्की की एक अदालत ने इस्तांबुल के अतातुर्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 2016 में आतंकवादी हमले (Turkey Terrorist attack) में शामिल होने के मामले में शुक्रवार को छह लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। सरकारी संवाद समिति अनादोलू के अनुसार इस्तांबुल के 13वें दंड न्यायालय ने मामले में शामिल आरोपियों को संविधान का उल्लंघन करने और जानबूझकर 45 लोगों की हत्या का दोषी पाया।

अनादोलू के अनुसार अदालत ने प्रत्येक अभियुक्त को जीवन काल का 46 गुणा सजा सुनायी और 142 लोगों की हत्या का प्रयास और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में कुल 2,604 साल की सजा सुनाई। गौरतलब है कि 28 जून 2016 को अतातुर्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन आत्मघाती हमलावरों स्वचालित हथियारों से गोलियां चलायी जिससे 45 लोगों की मौत हो गयी तथा 163 अन्य घायल हो गये इसके बाद तीनों ने खुद को उड़ा लिया। तुर्की ने हमले के लिए इस्लामिक स्टेट को दोषी ठहराया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।