ट्रयू ब्लड पंप से निकली बूंदे बचा रही ‘जीवन’

Blood-Donation

 सेवादारों ने किया जिला चिकित्सालय में रक्तदान (Blood Donation )

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। कोविड काल के दौरान डेरा सच्चा सौदा का ट्रयू ब्लड पंप आमजन के लिए सहारे की किरण बना हुआ है। जिससे निकली रक्त की बूंदे जरूरतमंदों की रंगों में दौड़कर जीवन बचाने का कार्य कर रही है। बीते दिवस भी रावला के एक रोगी को इलाज के दौरान रक्त की आवश्यकता होने पर पांच डेरा अनुयायियों ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान किया।

सेवादार मदनगोपाल इन्सां ने बताया कि रावला निवासी मनोहर लाल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती था, जिसके इलाज के लिए चिकित्सकों ने रक्त की आवश्यकता बताई। जिस पर डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ओम सेतिया इन्सां, एएसआई बालू राम इन्सां, रवि मक्कड़ इन्सां, सुनील गाबा इन्सां व शाईना इन्सां ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए जिला अस्पताल में पहुंचकर रक्तदान किया। सेवादारों द्वारा तुरंत पहुंचकर रक्तदान करने पर मरीज के परिजनों ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का आभार जताया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।