Gurugram Flooding: गुरुग्राम में भारी बारिश से थमी जिंदगी! स्कूल-ऑफिस बंद, वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

Gurugram Flooding News
Gurugram Flooding: गुरुग्राम में भारी बारिश से थमी जिंदगी! स्कूल-ऑफिस बंद, वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

Gurugram school closed news: गुरुग्राम। सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद मंगलवार को साइबर सिटी गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति बनी रही। शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर जाने से आमजन को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सेक्टर-10 क्षेत्र में तो हालात इतने बिगड़े कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने में असमर्थ रहे। वहीं, जिन लोगों ने वाहन से निकलने की कोशिश की, उन्हें भी घंटों तक जाम और पानी से जूझना पड़ा। Gurugram Flooding News

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएँ संचालित करने का आदेश जारी किया है। साथ ही कॉरपोरेट दफ्तरों और निजी संस्थानों को कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने की सलाह दी गई है, ताकि सड़कों पर यातायात का दबाव कम किया जा सके।

जलभराव के चलते कई प्रमुख मार्गों पर लंबे जाम की स्थिति

जानकारी के अनुसार, जलभराव के चलते कई प्रमुख मार्गों पर लंबे जाम की स्थिति बनी हुई है। नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की टीमें लगातार जल निकासी के प्रयास कर रही हैं, लेकिन अपर्याप्त नालों और ड्रेनेज व्यवस्था के कारण समस्या बनी हुई है। स्थानीय नागरिकों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो साझा कर प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद शहर में नालों की सफाई समय पर नहीं की गई।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा हुई, जिससे मौसम में अचानक ठंडक बढ़ गई। गुरुग्राम में बरसात के बाद कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुग्राम की अव्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि महज़ दो घंटे की बारिश ने बीस किलोमीटर लंबा जाम खड़ा कर दिया और करोड़ों रुपये की तैयारियाँ धरी रह गईं। Gurugram Flooding News

Sudan landslide 2025: सूडान में भीषण भूस्खलन, पूरा पहाड़ी गाँव धरती में दफ़न