तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश ने बढ़ायी ठंड

Light Rain With Strong Winds sachkahoon

चंडीगढ़ l पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले अड़तालीस घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना है तथा कहीं कहीं गरज-चमक,ओलावृष्टि और तेज हवायें चलने के आसार हैं। मौसम केन्द्र के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में क्षेत्र में कोहरा तथा कोल्ड डे के साथ हल्की बारिश(Light Rain With Strong Winds) हुई । अगले दो दिन ज्यादातर स्थानों पर बारिश की संभावना है। कल के बाद मौसम साफ होने तथा ठंड और कोहरे के आसार हैं।

चंडीगढ़ तथा इसके आसपास आज तड़के से घने बादल छाये रहे तथा कुछ स्थानों पर बारिश हुई । तेज हवा के साथ बारिश(Light Rain With Strong Winds) ने ठंड बढ़ा दी । शहर का पारा नौ डिग्री रहा । पंजाब में कुछ स्थानों पर बारिश हुई तथा अमृतसर का पारा आठ डिग्री ,लुधियाना आठ डिग्री ,पटियाला नौ डिग्री ,पठानकोट 11 डिग्री,बठिंडा सात डिग्री , गुरदासपुर 10 डिग्री , हरियाणा में अंबाला ,हिसार ,नारनौल ,रोहतक ,गुडगांव और भिवानी का पारा क्रमश: 10 डिग्री ,करनाल नौ डिग्री और सिरसा 11 डिग्री रहा ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।