सरसा (सच कहूँ न्यूज)। गांव देसुमलकाना में करंट लगने की वजह से विद्युत विभाग में कार्यरत लाइनमैन की मौत हो गई। मृतक की पहचान कालांवाली निवासी दलबीर सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गांव देसुमलकाना में खराब हुई गांव की विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के लिए सोमवार दोपहर 2 ट्रांसफार्मरों पर विद्युत विभाग के 3 कर्मचारी लगे हुए थे। इसी कार्य के दौरान लाइनमैन 50 वर्षीय दलबीर सिंह की चपेट में आ गया।
ग्रामीण उसे कालांवाली के निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां चिकित्सक द्वारा उसे रैफर कर दिया। उसके बाद उसे कालांवाली के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। दलबीर सिंह की गांव तारुआना में बतौर लाइनमैन ड्यूटी थी, जिसे विद्युत आपूर्ति खराब होने पर गांव देसुमलकाना में बुलाया गया था। वहीं सूचना के बाद कर्मचारी यूनियन के सदस्य मौके पर पहुंचे और विभागीय अधिकारियों से मामले की जानकारी ली। सूचना के बाद कालांवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना स्थल का जायजा लिया और मृतक के परिजनों के भी बयान दर्ज किए।
यह भी पढ़ें:– Yamuna Water Level: यमुना में प्रवाहित किया गया 26,756 क्यूसेक पानी