एक ही घर में दो मौतों से गांव में छाया मातम
- परिजनों ने पत्नी को नौकरी और सहायता देने की मांग की, केस दर्ज
नाभा (सच कहूँ/तरूण शर्मा)। Nabha News: नाभा के गांव बाबरपुर में बिजली बोर्ड के लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। दुखद घटना तब और गहरी हो गई जब मृतक की मां ने बेटे की मौत की खबर सुनते ही दम तोड़ दिया। एक ही घर में अचानक हुई दो मौतों से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक की पहचान संजीव कुमार के रूप में हुई है, जो बिजली बोर्ड में लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। जानकारी के अनुसार वह बाबरपुर में ट्रांसफार्मर पर चढ़कर बिजली का फॉल्ट ठीक कर रहा था, तभी अचानक करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
मृतक के रिश्तेदार अरुण ने बताया कि संजीव की मौत की खबर सुनते ही उसकी मां सिगलो देवी ने भी दम तोड़ दिया। परिवार में अचानक दो मौतों से गहरा संकट छा गया है। मृतक संजीव कुमार की दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र पांच वर्ष और दो वर्ष है। परिवार का पालन-पोषण करने वाला वही था। परिजनों ने मांग की है कि विभाग मृतक की पत्नी को नौकरी और आवश्यक सहायता प्रदान करे ताकि परिवार का जीवनयापन जारी रह सके। Nabha News
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के पिता ने संबंधित जेई पर आरोप लगाया है कि उसने मोबाइल के जरिए अस्थायी रूप से बिजली बंद करवाई और उसके बाद संजीव को ट्रांसफार्मर पर चढ़ाया। अचानक करंट आने से संजीव की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतक के पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:– Bhatinda Refinery: बठिंडा रिफाईनरी में होगा 2600 करोड़ का नया निवेश: संजीव अरोड़ा















