सब्जी की आड़ में शराब, मिनी ट्रक से 9.40 लाख की 112 पेटियां जप्त

Dausa News

दौसा (सच कहूँ न्यूज)। थाना सैंथल पुलिस (Thana Sainthal Police) की टीम ने गुरुवार को नाकाबंदी में एक यूपी नंबर के मिनी ट्रक से अंग्रेजी शराब की 112 पेटियां बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 9.40 लाख रुपए है। पुलिस ने शराब और ट्रक जप्त कर लिया है। एसपी वन्दिता राणा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के चलते अवैध शराब की तस्करी और आर्म्स एक्ट अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत व सीओ कालूराम मीणा के सुपरविजन एवं एसएचओ सैंथल घासीराम के नेतृत्व में टीम गठित कर नेशनल हाईवे 148 पर नाकाबंदी की गई। Dausa News

झेरा मोड बापी से एक यूपी नंबर के आईशर केन्ट्रा गाड़ी में गोभी से भरे कट्टों की आड़ में तस्करी की जा रही अंग्रेजी शराब रॉयल क्लासिक व्हिस्की के 112 कार्टन बरामद किये गये। थाना पुलिस ने अवैध शराब से लोड गाड़ी को आबकारी एक्ट में जप्त कर लिया। अवैध शराब तस्करी कर रहे आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है। Dausa News

यह भी पढ़ें:– राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए समर्पित : मुख्यमंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here