
जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Live Coverage from Ghaggar river: घग्गर नदी का जलस्तर विभिन्न स्थानों पर चिंता का विषय बना हुआ है। सोमवार को गुहला चीका में पानी का बहाव सर्वाधिक 43 हजार 872 क्यूसेक दर्ज किया गया है। चांदपुरा सायफन पर एक सप्ताह पूर्व 14500 क्यूसेक से कम होकर 4350 क्यूसेक रह गया था लेकिन सोमवार सुबह सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक फिर से अचानक बढ़कर 12 हजार 500 क्यूसेक तक पहुंच गया है। वहीं इसकी सहायक रंगोई नाला में भी 875 क्यूसेक पानी बहने लगा है। वहीं खनौरी में भी बढ़कर 10500 क्यूसेक जलस्तर हो गया है।
किसान चिंतित लोगो में दहशत | Live Coverage from Ghaggar river
घग्घर नदी में जलस्तर के उतराव चढ़ाव को देखते हुए और 2023 की बाढ़ का मंजर याद कर तटीय किसानों में बाढ़ के पानी से जलभराव का खतरा बना हुआ है। किसान अपने खेतों के आसपास घग्गर के तट को मजबूत करने में लगे हुए है। किसानों ने कहा कि प्रशासन ने उन्हें पहले भी कभी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई। वहीं फसल खराब होने से भी सरकार की और से कोई उचित मुआवजा नहीं दिया जाता। किसान पिछले कई वर्षों से दिन व दिन बैंकों का कर्जदार होता जा रहा है। पंजाब में भी बाढ़ ने कहर मचाया हुआ है। इसलिए किसान घग्गर में पानी की बढ़ोतरी को देखते हुए चिंतित है।
फतेहाबाद डीसी मनदीप कौर ने किया चांदपुरा सायफन का दौरा, जिला प्रशासन मुस्तैद
जिला उपायुक्त मनदीप कौर ने बाढ़ संभावित क्षेत्र का दौरा कर अधिकारियों को निर्देशदए हैं कि बारिश के अलर्ट के चलते जिला में सभी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया है। और भी जितना हो सके व्यवस्था की जाए। इसके लिए विभागों की टीम बनाई गई है जो अपने-अपने क्षेत्रों में काम कर रही है। अभी किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। Live Coverage from Ghaggar river
स्थिति नियंत्रण में जिला उपायुक्त
उपायुक्त ने कहा कि घग्गर नदी में पानी अभी अपनी तय केपेसिटी से कम बह रहा है। घग्गर और आसपास रंगोई, जोईया और हिसार-घग्गर ड्रेन के रिंग बांधों का निरीक्षण भी अधिकारियों के साथ साथ स्वयं कर रहे हैं।
कर्मचारीयों की छुटिया रद्द | Live Coverage from Ghaggar river
उपायुक्त ने बताया कि सभी अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपनी-अपनी ड्यूटियों पर तैनात रहे। अधिकारियों व कर्मचारियों को छुट्टी की अनुमति नहीं दी जाएगी। उपायुक्त ने एसडीएम और जिला परिषद के सीईओ को यह भी निर्देश दिए है कि वे गांवों में संर्पक बढ़ाये और जलभराव व अन्य किसी भी प्रकार की असामान्य परिस्थिति होने पर तुरंत सूचना उपलब्ध करवाए।
उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा है कि अधिकारियों की टीम लगातार जिला के घग्गर, रंगोई नाला व भाखड़ा नहर के दौरे पर है और वहां स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उपायुक्त मनदीप कौर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चांदपुरा साइफन पर घग्गर में आने वाले जलखुम्बी सहित दूसरे प्रकार की रूकावटों को तुरंत निकाले ताकि पानी का बहाव बाहर न आए।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला उपायुक्त मनदीप कौर और पुलिस कप्तान सिद्धार्थ जैन व सिंचाई विभाग ने सभी कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। सभी विभागों में कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं।