लिव इन पार्टनर की कुल्हाड़ी से हत्या, आरोपी ने बताई चौकाने वाली वजह

Delhi News
Sanketik Photo

Gumla Murder Case: गुमला। झारखंड के गुमला जिले से एक अत्यंत नृशंस घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। लिव-इन संबंध में रह रहे एक युवक ने कथित तौर पर अपनी साथी की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। यह घटना गुरदरी थाना क्षेत्र के आमती पानी इलाके में घटित हुई। आरोपी ने युवती पर कई बार वार कर उसके शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया। मृतका की पहचान 19 वर्षीय असिखा कुमारी उर्फ पूजा के रूप में हुई है, जबकि आरोपी युवक का नाम बुधेश्वर असुर बताया गया है। Jharkhand News

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों एक आदिम जनजातीय समुदाय से संबंधित थे और साथ रह रहे थे। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि घटना के समय दोनों जंगल में लकड़ी एकत्र करने गए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच तीखा विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा। आरोप है कि गुस्से में आकर युवक ने अपने पास मौजूद कुल्हाड़ी से युवती पर लगातार प्रहार कर दिए।

गंभीर चोटों के कारण युवती की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई

गंभीर चोटों के कारण युवती की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने भागने का प्रयास नहीं किया और वहीं मौजूद रहा। सूचना मिलने पर गुरदरी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी को घटनास्थल से ही हिरासत में ले लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि गुरुवार शाम हुई इस घटना की जांच हर पहलू से की जा रही है। आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है, ताकि इस जघन्य अपराध के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। प्रारंभिक तौर पर मामला आपसी विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि अन्य संभावनाओं की भी गंभीरता से जांच की जा रही है। Jharkhand News