पॉँवटा साहिब से सीधा प्रसारण, देखें नामचर्चा का LIVE नजारा

LIVE Naamcharcha

जो प्रेम मालिक का पाए, उसे खुशियों का मिलता खजाना तर्ज पर झूम रही साध संगत

पॉँवटा साहिब (एमके शायना)। डेरा सच्चा सौदा हिमाचल प्रदेश की साध संगत द्वारा प्रदेश स्तरीय विशाल नाम चर्चा का आयोजन गांव बनकुआं, पोंटा साहिब में हुआ। सुबह होते ही बारिश होनी शुरू हो गई जिसे देख कर लग रहा था मानो इंद्र देव भी साध संगत का स्वागत कर रहे हों। तेज बारिश में भी साथ संगत का आना लगातार जारी रहा। साध संगत के प्रेम और श्रद्धा के आगे सारे प्रबंध छोटे पड़ गए और चंद मिनटों में पंडाल खचाखच भर गया। फूल पत्तियों और रंगों से बनाई रंगोली ने सबका मन मोह लिया। स्टेज पर लगे पूज्य गुरु जी के बड़े-बड़े स्वरूप मानो सब काम ध्यान आकर्षित कर रहे थे। नाम चर्चा में साध संगत सुरीले शब्दों पर झूम झूम कर नाची। इस दौरान उन्होंने जा को निकाल ली और नाच कर नाम चर्चा की खुशी मनाई। नामचर्चा के दौरान डेरा श्रद्धालुओं ने पूज्य गुरु जी द्वारा पूरे विश्व में चलाये जा रहे 142 मानवता भलाई कार्यों को गति देते हुए जरुरतमंदों को राशन वितरित किया और कंबल वितरित किए। जिसके उपरांत जरूरतमंदों ने पूज्य गुरु जी और साध संगत का आभार व्यक्त किया। नाम चर्चा के दौरान चंद मिनटों में साध संगत को लंगर छका दिया गया।
पूरे शहर में साध संगत को देख हर किसी की जुबान पर यही था कि इतनी बारिश में यह कौन है जो पौंटा साहिब की तरफ बढ़ रहे हैं। गुरु प्रेम के आगे चाहे बारिश आए चाहे तूफान , कोई भी दिक्कत शिष्य का रास्ता नहीं रोक सकती। इसी बात को साबित करती एक अपाहिज डेरा श्रद्धालु रितिका व्हीलचेयर पर नाम चर्चा में पहुंची। उन्होंने बताया कि मैं बहुत समय से बारिश रुकने का इंतजार कर रही थी पर पूज्य गुरु जी का प्यार मेरे मन के अंदर ठाठें मार रहा था और मैंने ठान लिया कि चाहे कुछ हो मुझे नाम चर्चा में जाना है। उन्होंने बताया कि मुझे नाम चर्चा में आकर अत्यंत खुशी हो रही है। आइयें सुनते हैं LIVE नामचर्चा …..

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here