गौतम अडानी के इस सस्ते शेयर को खरीदने की मची लूट

Gautam Adani

मुम्बई। शेयर मार्किट में अडानी ग्रुप के एक शेयर में बंपर उछाल है। अडानी कंपनी (Adani Power Share) के शेयर लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहे हैं। यह शेयर गौतम अडानी पावर का है। गौतम अडानी पावर का शेयर आज मंगलवार को शुरूआती कारोबार में 5 प्रतिशत के अपर सर्किट में थे। इससे पहले शुक्रवार को भी शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट था। अडानी पावर के शेयर आज 236.05 रुपये पर पहुंच गए थे। पिछले पांच दिन में यह शेयर 16प्रतिशत से अधिक चढ़ गए हैं।

गौतम अडानी पावर के शेयरों का हाल | Adani Power Share:

गौतम अडानी शेयर के लिए इक्विटी पर रिटर्न (आरओई) 89.48 फीसदी रहा। काउंटर पर कारोबार की मात्रा सुबह 10:00 बजे थी और उस समय के आसपास 5.74 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। गौतम अडानी पावर लिमिटेड के 52-सप्ताह के हाई और 52-सप्ताह के लो प्राइस क्रमश: 432.8 रुपये और 132.55 रुपये है। इसका मार्केट कैप 89,654.55 करोड़ रुपये का है। 31-मार्च-2023 तक कंपनी में प्रमोटरों की 74.97 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जबकि विदेशी निवेशकों की 11.7 प्रतिशत और घरेलू संस्थागत निवेशकों की 0.01 प्रतिशत थी। गौरतलब हैं कि अडानी पावर के मार्च तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here