हमसे जुड़े

Follow us

9.4 C
Chandigarh
Thursday, January 29, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा सच कहूँ’ लक्क...

    सच कहूँ’ लक्की ड्रा स्कीम के जींद के सौभाग्यशाली विजेताओं को मिले इनाम, पाठकों ने जताया आभार

    Jind News
    Jind News: ईनाम प्राप्त करते हुए विजेता पाठक

    जींद (सच कहूँ/राहुल)। Jind News: डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई केंद्र, सेक्टर-8 में ‘सच कहूँ’ दैनिक समाचार पत्र की जुलाई से दिसंबर 2025 की छमाही कूपन स्कीम के विजेताओं को ससम्मान पुरस्कार वितरित किए गए। पुरस्कार वितरण सच कहूं जींद एजेंसी होल्डर ईश्वर इन्सां सहित ब्लॉक जींद के जिम्मेवार भाई और बहनों ने किया। ईश्वर इन्सां ने कहा पाठकों का प्रेम और विश्वास ही अखबार की सबसे बड़ी शक्ति है।

    हमारा उद्देश्य है कि सच कहूँ अखबार समाज में सच्चाई, जागरूकता और सकारात्मक संदेश फैलाए। पाठक अधिक से अधिक घरों तक अखबार पहुँचाएँ और समाज में भलाई का संदेश फैलाएँ। उन्होंने बताया कि सच कहूँ की लक्की ड्रा स्कीम (1 जुलाई 2025 – 31 दिसंबर 2025) के अंतर्गत कुल छह पुरस्कार निर्धारित थे। प्रथम पुरस्कार प्लैटिना मोटरसाइकिल, द्वितीय पुरस्कार 5 स्मार्ट एलईडी टीवी, तृतीय पुरस्कार 25 इलेक्ट्रिक गीजर, चतुर्थ पुरस्कार 50 डिनर सेट, पंचम पुरस्कार 100 इलेक्ट्रिक केतली, और छठा पुरस्कार 1500 छातें विजेताओं को प्रदान किए गए थे।

    विजेताओं की सूची | Jind News

    • पुरस्कार स्तर पुरस्कार का नाम विजेता का नाम

    पाँचवाँ स्तर इलेक्ट्रिक केतली बहन तनिष्का, पुत्री श्री बुद्धराम इन्सां
    छठा स्तर छातरी श्री बलराज इन्सां, श्री सत्यनारायण इन्सां, श्री दीपक इन्सां, श्री सुंदर सैनी इन्सां, श्री दीपक इन्सां, बहन सावित्री देवी इन्सां

    विजेताओं ने पुरस्कार मिलने पर पूज्य हजूर पिता जी डॉ. एम एस जी और सच कहूँ प्रबंधन का कोटि-कोटि धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह पहल पाठकों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ समाज में मानवता और नेकी का संदेश फैलाने वाला सराहनीय कदम है।

    यह भी पढ़ें:– विद्यालय व ट्यूबवेल से चोरी हुआ सामान बरामद, आरोपी गिरफ्तार