PM E-Bus Seva Yojana: लुधियाना, अमृतसर, जालंधर व पटियाला को मिलेंगी 347 ई-बसें

Ludhiana News
Ludhiana News: लुधियाना, अमृतसर, जालंधर व पटियाला को मिलेंगी 347 ई-बसें

लुधियाना (सच कहूँ/रघबीर सिंह)। PM E-Bus Seva Yojana: 16 अगस्त, 2023 को शुरू की गई ‘पीएम-ई-बस सेवा योजना’ का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में सिटी बस संचालन को बढ़ाना है, जिससे 20,000 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता प्राप्त होगी व सार्वजनिक निजी भाईवाली (पीपीपी) मॉडल पर 10,000 इलैक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इस योजना के तहत, पंजाब के सभी 4 शहरों जिनमें अमृतसर, लुधियाना, पटियाला व जालंधर शामिल हैं, ने इस योजना में हिस्सा लिया है। Ludhiana News

रविवार को राज्यसभा मैंबर संजीव अरोड़ा ने बताया कि पंजाब के 4 भागीदार शहरों अमृतसर (100), लुधियाना (100), जालंधर (97) व पटियाला (50) के लिए कुल 347 ई-बसों की मंजूरी दी गई है। पीएम-ई-बस सेवा योजना के तहत, एक पीपीपी आॅपरेटर /मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) ग्रास कासट कॉन्ट्रैक्ट (जीसीसी) मॉडल पर ई-बसों की खरीद, रखरखाव व संचालन करता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने राज्यसभा पंजाब में पीएम-ई-बस सेवा योजना के लागूकरण व प्रगति के बारे में सवाल पूछा, जिसके जवाब में केन्द्रीय आवास व शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू ने उपरोक्त जानकारी मुहैया करवाई। Ludhiana News

अरोड़ा ने बताया कि पंजाब सरकार को संबंधित बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कुल 45.11 करोड़ रुपये की रकम मंजूर की गई है, जिसमें सिविल डिपू बुनियादी ढांचा व मीटर के पीछे बिजली बुनियादी ढांचा शामिल है। अरोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत पंजाब के लिए 347 ई-बसों की मंजूरी टिकाऊ व आधुनिक शहरी यातायात की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहलकदमी न सिर्फ सार्वजनिक यातायात के बुनियादी ढांचे को बढ़ाएगी बल्कि ग्रीन एनवायरनमैंट में भी योगदान देगी। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– America Deport Indian News: अमेरिका से डिपोर्ट हुए दो युवकों को पुलिस ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार