बिजली टॉवर में ब्लास्ट, बिजली के उपकरण जले

क्षेत्रवासी बोले, बिजली का धमाके होना लोगों की जान के लिए भी खतरा

  • क्षेत्रवासियों के अनुसार, लाखों का हुआ नुक्तसान

लुधियाना। (सच कहूँ/रघबीर सिंह) यहां के ताजपुर रोड स्थित भामियां खुर्द में पड़ते वरदान एनक्लेव में बुधवार को 220 केवी टावर से निकल रही अर्थ वायर शॉर्ट हो गई। इससे तारों में धमाका हो गया। धमाके की वजह से लोगों के घरों का सामान तक जल गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि एक घर के बाहर गड्ढा पड़ गया। वहीं कई लोगों के घर के बाहर मीटर जल गए। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पावरकॉम की बड़ी लापरवाही के कारण इस तरह के हादसे इलाके में हो रहे हैं। अभी 2 दिन पहले भी लगातार 3 धमाके हुए थे, जिस कारण 4 से 5 लोगों के घरों में लगे उपकरण जल गए थे।

यह भी पढ़ें:– कमरे के अंदर हीटर चलाकर सो रहे थे सुबह उठे ही नहीं… 4 की मौत

लोगों ने इस समस्या की शिकायत पहले ही पावरकॉम को लिखवाई है, लेकिन पावरकॉम की ढीली कार्यशैली के कारण लोगों को आए दिन धमाकों का सामना करना पड़ रहा है। इलाका निवासी कहा कि करीब दो से अढ़ाई लाख रुपए का उसका नुकसान हो गया है। घर के उपकरण जल गए हैं। पावरकॉम की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। डीपी कॉलोनी वासी ने कहा कि उनका बैटरी सिस्टम खराब हो गया। उनके मुताबिक पहले देर रात 3:30 बजे भी धमाका हुआ। इस तरह से इलाके में बिजली का धमाके होना लोगों की जान के लिए भी खतरा है।

दो दिन पहले भी तीन धमाके हुए थे। लोगों की जान के साथ खिलवाड़ा न किया जाए। सरकार से मांग है कि जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उन्हें तुरंत मुआवजा दिया जाए। एक अन्य इलाकावासी ने कहा कि घर के बिजली उपकरण सारे जल गए हैं। घर पर 20 दिनों का बच्चा भी है। धमाके की आवाज से पूरा इलाका अभी तक दहशत में है। सरकार को सख्त कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने वालों पर एक्शन लेना चाहिए। धमाके की शिकायत के बाद मौके पर पावरकॉम के अधिकारी पहुंचे हैं। अधिकारियों के मुताबिक जांच की जा रही है कि किस वजह से बार-बार वायर शॉर्ट हो रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here