लुधियाना : स्कूलों में अब दादागिरी! निजी स्कूल के छात्रों ने मचाया कोहराम

Ludhiana

लुधियाना। अब स्कूलों में भी दादागिरी शुरू हो गई है। लुधियाना के एक निजी स्कूल के छात्रों ने शहर में खुला आतंक मचा रखा है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। छात्र 10वीं और 11वीं कक्षा के छात्र हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार लुधियाना जिले के पखोवाल रोड पर फ्राइड हेरा फेरी फास्ट फूड के बाहर स्कूली छात्र आपस में भिड़ गए। छात्रों ने एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

इस दौरान गाली-गलौज और तोड़फोड़ भी की गई। दुकानदार हरविंदर सिंह ने बताया कि उनकी दुकान के बाहर एक छात्र खड़ा था। करीब 15 से 20 युवक उसके पास आए। किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई। युवक उससे मारपीट करने लगे। हरविंदर सिंह ने कहा कि छात्रा अपने बचाव के लिए चिल्लाई। वह दुकान से बाहर आया और छात्रों के झगड़े को निपटाने चला गया। हमलावरों ने उनकी दुकान के दरवाजे पर लगे स्टैंड को तोड़ना शुरू कर दिया।

हरविंदर सिंह ने कहा कि दुकान के बाहर इस तरह की गुंडागर्दी पुलिस की लचर कार्यशैली को दर्शाती है। यह घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हमलावर पखोवाल रोड स्थित एक निजी स्कूल के छात्र हैं। उन्होंने मारपीट की सूचना डुगरी थाने की पुलिस को दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here