लुधियाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गोल्ड तस्कर गैंग पकड़ा

Ludhiana News
हर बार नए व्यक्ति को गोल्ड तस्करी के लिए भेजते थे दुबई

दुबई से यात्रियों के जरिए सोने की पेस्ट मंगाते, बदले में देते थे 20 हजार

  • हर बार नए व्यक्ति को गोल्ड तस्करी के लिए भेजते थे दुबई | Ludhiana News

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। महानगर की पुलिस (Ludhiana Police) ने अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड तस्करी करने वाले गैंग के 2 सदस्यों को पकड़ा है। गैंग का माइस्टमाइंड दुबई में बैठा है। वह दुबई से भारत आने वाले यात्रियों को सोने का पेस्ट पकड़ाता था। भारत में तस्कर यात्री की पहचान करने के बाद उनसे खेप लेकर बदले में 20 हजार रुपए देते थे। सीआईए-2 के इंचार्ज बेअंत जुनेजा की अगुवाई में पुलिस टीम ने इस गैंग में शामिल आजाद सिंह और आशु कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर ने सूचित किया था कि 2 लोग अमृतसर से सोने की खेप लेकर महानगर आए हैं।

वे ग्रीन लैंड स्कूल के पास किसी व्यक्ति के इंतजार में खड़े है। आरोपियों के पास अवैध असला भी है। टीम ने सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने अमृतसर में एक किराए के कमरे में रखी 230 ग्राम सोने की पेस्ट भी बरामद की। इस मामले में अभी 2 आरोपी पुनीत सिंह उर्फ गुरु उर्फ पंकज (आजाद का जीजा) और परविंदर सिंह निवासी मेहरबान को गिरफ्तार करना बाकी है।

प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि दुबई से जो यात्री सोने की पेस्ट तस्करी करके भारत लाते थे, उन लोगों को 1 चक्कर का 20 हजार रुपए तस्कर देते थे। ए आरोपी बैग में पेस्ट लेकर आते थे। पेस्ट होने की वजह से मेटल डिटेक्टर में यह पकड़े नहीं जाते थे। गोल्ड तस्कर अभी तक करीब 50 चक्कर भारत और दुबई के लगा चुके हैं। पुनीत उर्फ गोरु इस गैंग का मास्टरमाइंड है जो दुबई से ऐसे लोगों को गोल्ड तस्करी के लिए चुनता था जो दिखने में सीधे-साधे लगते हो जिन पर कोई शक न कर सके। Ludhiana News

पुलिस को आरोपियों से एक लाल रंग की डायरी भी बरामद हुई है। डायरी में सोना तस्करी का पूरा हिसाब लिखा हुआ है। अभी तक 50 से अधिक लोगों की सूची पुलिस के पास पहुंच चुकी है। इन सभी लोगों को जल्द पुलिस ट्रैप लगाकर पकड़ेगी। इस गैंग की एक और खास बात है कि हर बार नए व्यक्ति को गोल्ड तस्करी के लिए भेजा जाता है। जिन 50 लोगों का रिकॉर्ड पुलिस को मिला है इनमें से एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं जो तस्करी में रिपीट हुआ हो।

दुबई से चलने से पहले ही तस्करों के बैग पर एक कोड वर्ड का टैग लगा कर मास्टरमाइंड इन्हें भारत भेजता था। उस बैग और व्यक्ति की तस्वीर भारत बैठे तस्करों को वॉट्सऐप के जरिए मिल जाती। एयरपोर्ट पर बैग और कोर्ड वर्ड का टैग लगा देख आसानी से तस्कर दुबई से सोना लेकर आए यात्री को पहचान लेते थे। Ludhiana News

सोना तस्करी के काम में पारदर्शिता लाने के लिए दुबई से आए यात्री की भारत में बैठे तस्कर कुछ सेकेंड की वीडियो बनाते। वीडियो में उससे पूछा जाता कि उसे क्या किसी तरह की कोई दिक्कत परेशानी फ्लाइट में तो नहीं आई। सोना ला रहे यात्री की वीडियो दुबई भेजी जाती थी, जिसके बाद उस यात्री को 20 हजार पेमेंट देते थे। फिलहाल पुलिस अब इस मामले में उत्तराखंड में पुनीत उर्फ गुरु की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। पुनीत पकड़े गए आरोपी आजाद सिंह का जीजा है। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि बाकी के तस्करों को पकड़ा जा सके। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– जनता वैदिक कॉलेज में फैली अव्यवस्थाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here