दिल्ली एम्स में मास्क अनिवार्य

Face mask

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) (Delhi AIIMS) ने कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर सभी कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। एम्स ने गुरुवार को यहां जारी परामर्श में कहा कि सभी कर्मचारियों को एकल प्रयोग या दोबारा प्रयोग किए जाने वाला मास्क पहनना चाहिए। इसके अलावा कर्मचारियों को अपने कार्य स्थलों पर उचित साफ सफाई रखनी चाहिए तथा नियमित रूप से उस स्थल को संक्रमण रहित करना चाहिए।

आंकड़ों के अनुसार वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर पर कोविड संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हालांकि संक्रमण बहुत तेज नहीं है। अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है। जानकारों का कहना है कि अगले दो-तीन सप्ताह में कोविड संक्रमण में उतार आना शुरू होगा। विशेषज्ञों के अनुसार कोविड संक्रमण निम्न और मध्यम स्तर का है लेकिन बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को सतर्कता बरतनी आवश्यक है।

देश में कोरोना के 7830 नये मामले, 11 मरीजों की मौत

देश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस महामारी के मामलों के बीच बीते 24 घंटों में 7830 नये मामले सामने आये और तथा 11 मरीजों की मौत हुई है। इस दौरान देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 441 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 2,20,66,24,326 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 3122 सक्रिय मामले बढ़कर 40,215 हो गए है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,76,002 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,016 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 4,692 बढ़कर 4,42,04771 पर पहुंच गया है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 761 की वृद्धि हुई है। इसके बाद दिल्ली में 538, हरियाणा में 221, छत्तीसगढ़ तथा उत्तर प्रदेश में 216-216, महाराष्ट्र में 208, तमिलनाडु में 202, ओडिशा में 171, राजस्थान में 159, पुड्डुचेरी में 52,उत्तराखंड में 50, बिहार में 40, पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर में 45-45, झारखंड में 24, मध्यप्रदेश तथा तेलंगाना में 21-21 मामले, आंध्र प्रदेश में 20, गुजरात में 15, चंड़ीगढ तथा सिक्किम में 12-12, मेघालय में दो तथा अरुणाचल प्रदेश और अंडमान द्वीप समूह में एक-एक मामला सामने आया हैं। वहीं इस दौरान दिल्ली, हिमाचल और पंजाब में दो-दो मरीजों तथा गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हुई हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here