Sansad Ratna Award 2025: मदन राठौड़ ‘संसद रत्न पुरस्कार 2025’ से सम्मानित

Sansad Ratna Award 
Sansad Ratna Award 2025: मदन राठौड़ ‘संसद रत्न पुरस्कार 2025’ से सम्मानित

राज्यसभा की ओवरऑल कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार

भारतीय लोकतंत्र में प्रभावशाली और सक्रिय जनप्रतिनिधित्व को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष प्रदान किए जाने वाले संसद रत्न पुरस्कार 2025 की घोषणा कर दी गई है। इस प्रतिष्ठित सम्मान से इस वर्ष राज्यसभा के वरिष्ठ सांसद श्री मदन राठौड़ जी को “ओवरऑल कैटेगरी” में सम्मानित किया जाएगा। Sansad Ratna Award

यह पुरस्कार प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन की ओर से प्रस्तुत किया जाता है और इसका उद्देश्य भारतीय संसद के उत्कृष्ट योगदान को सार्वजनिक मंच पर मान्यता देना है। संसद रत्न पुरस्कारों का यह 15वाँ संस्करण है, जिसमें देश भर के 17 सांसदों और 2 संसदीय स्थायी समितियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।

मदन राठौड़ जी का चयन एक प्रतिष्ठित जूरी समिति द्वारा किया गया है, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री हंसराज जी अहिर कर रहे हैं। यह चयन पूर्णतः 18वीं लोकसभा की पहली बैठक से लेकर बजट सत्र 2025 (भाग-द्वितीय) तक के संसदीय प्रदर्शन पर आधारित है, जिसे पारदर्शी और तथ्य-आधारित प्रक्रिया के तहत किया गया है।

मदन राठौड़ जी ने राज्यसभा में जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से उठाने, नीतिगत चर्चाओं में भागीदारी, विधायी कार्यों में सक्रिय भूमिका और प्रश्न पूछने की निरंतरता के माध्यम से एक आदर्श सांसद की भूमिका निभाई है। उनका यह सम्मान संसद में उनकी प्रतिबद्धता, विवेक और रचनात्मक योगदान का प्रतीक है। यह पुरस्कार समारोह जुलाई 2025 के अंतिम सप्ताह में नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर के प्रमुख सांसद, नीति निर्माता, सामाजिक प्रतिनिधि और मीडिया संस्थान शामिल होंगे। Sansad Ratna Award

Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती को अवैध निर्माण को लेकर बीएमसी का नोटिस जारी