उड़ीसा में मनाया महीना महा परोपकार, डेरा अनुयायियों ने किया ‘जननी सत्कार’

Welfare Works

उड़ीसा (च कहूँ न्यूज)। राज्य के जिला जाजपुर रोड (Jajpur Road) पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने महा परोपकार (गुरुगद्दी नशीनी) माह की खुशी में ‘जननी सत्कार’ मुहिम के तहत गरीब गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार भेंट किया व उनका इलाज करवाया है। Welfare Works

जानकारी के अनुसार उड़ीसा में जाजपुर रोड पर झुग्गी-झोपड़ियों में कुछ अति जरूरतमंद परिवारों का रैन बसेरा है। महा परोपकार (गुरुगद्दी नशीनी) माह के उपलक्ष में उड़ीसा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने उन परिवारों की 6 अति जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार की किटें वितरित की, जिसमें राजमा, देसी घी, चना-दाल, चावल, सेब इत्यादि सामग्री शामिल है। Welfare Works

हर महीने मानवता भलाई करने का लिया प्रण | Welfare Works

पावन माह के इस मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग उड़ीसा के सेवादारों ने प्रण लिया कि वे हर महीने यह कार्य निरंतर जारी रखेंगे। उल्लेखनीय है कि 23 सितंबर 1990 को शाह सतनाम जी महाराज ने संत डॉ. एमएसजी इन्सां जी को गुरगद्दी सौंपी थी और इस महीने को डेरा सच्चा सौदा के करोड़ों अनुयायी खुशी के महीने के रूप में मनाते आ रहे हैं। डेरा अनुयायी अपने हर खुशी के मौके पर मानवता भलाई के 159 कार्यों को गति प्रदान करने में लगे हुए हैं, जिन्हें डेरा सच्चा सौदा के संत डॉ. एमएसजी इन्सां ने चलाया हुआ है। Welfare Works

यह भी पढ़ें:– आबूधाबी में विदेशियों ने बढ़ाया Saint MSG की शिक्षाओं का मान