शाह सतनाम जी धाम पर महा परोपकार दिवस का आकर्षक नजारा, देखें तस्वीरों में…

sirsa

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की साध संगत आज पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का 32वां पावन गुरगद्दी दिवस (महापरोपकार दिवस) परमार्थी कार्य कर मनाया। महापरोपकार दिवस के उपलक्ष्य में शाह सतनाम जी धाम सरसा में विशाल नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा की शुरूआत पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की। इसके बाद क्रम वाइज कविराजों ने शब्दवाणी से साध-संगत को मंत्रमुग्ध किया। नामचर्चा के दौरान बड़ी-बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से पूज्य गुरु जी के रूहानी वचनों को सुनाया गया। नामचर्चा के दौरान पूज्य गुरु जी चिट्ठी साध-संगत को सुनाई गई। नामचर्चा उपरांत सेवादारों ने सभी साध-संगत को लंगर (भोजन) करवाया। आइयें देंखे तस्वीरों में पावन भंडारे की झलकियां…

यह भी पढ़ें:– पावन 32वें गुरगद्दी दिवस पर विशेष : पावन वचन सच हुए, हम थे, हम हैं, हम ही रहेंगे

trafik

Mahaparopkar Diwas

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here