जिले में नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल

Yamunanagar News
Yamunanagar News: जिले में नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल

गांव सारन में नशे के खिलाफ हुई महापंचायत, गांव को नशा मुक्त बनाने का लिया संकल्प

यमुनानगर (सच कहूँ/लाजपतराय)। Yamunanagar News: पुलिस प्रवक्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला यमुनानगर में नशे के दुष्प्रभावों को रोकने व नशे की बढ़ती समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए जिला वासियों से जिला पुलिस के सहयोग करने की अपील की है। इसी कड़ी के तहत गांव सारण में नशे की बढ़ती समस्या को खत्म करने के उद्देश्य से एक विशेष महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में ग्रामीणों ने भारी संख्या में भाग लिया और एक साथ मिलकर नशे के खिलाफ कड़ा संकल्प लिया। इस मौके पर थाना छप्पर के प्रभारी प्रमोद वालिया विशेष रूप से मौजूद रहे और उन्होंने ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया।

थाना प्रभारी प्रमोद वालिया ने कहा कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के स्पष्ट निर्देश हैं कि जिले में नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि गांव स्तर पर यदि लोग एकजुट होकर प्रयास करें तो नशे जैसे गंभीर सामाजिक बुराई को जड़ से मिटाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से ग्रामीणों के साथ है और हर स्तर पर सहयोग किया जाएगा। महापंचायत में युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नशे के खिलाफ मुहिम में सहयोग का वादा किया। गांव की महिलाओं ने इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि नशे से सबसे ज्यादा असर परिवारों पर पड़ता है, इसलिए इस लड़ाई में महिलाएं भी पीछे नहीं रहेंगी। Yamunanagar News

महापंचायत में गांव के बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं ने मिलकर निर्णय लिया कि गांव में अब नशे का कोई स्थान नहीं होगा। अगर कोई व्यक्ति गांव में नशा बेचता या नशा करता पाया गया, तो पहले उसे समझाया जाएगा। यदि वह नहीं मानता है तो उसके विरुद्ध पुलिस कार्रवाई की जाएगी। पंचायत ने यह भी निर्णय लिया कि नशे की बिक्री और सेवन करने वालों को सामाजिक रूप से बहिष्कृत किया जाएगा और उन्हें सुधारने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

पंचायत में उपस्थित ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे न तो स्वयं नशा करेंगे और न ही अपने गांव में किसी को नशा करने या बेचने देंगे। गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। महापंचायत में यह भी तय किया गया कि प्रत्येक महीने नशे के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही स्कूलों और युवाओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें नशे से दूर रखने का प्रयास किया जाएगा। गांव सारण की यह पहल अन्य गांवों के लिए एक उदाहरण बन सकती है। यदि हर गांव इस तरह संगठित होकर नशे के खिलाफ आवाज उठाए तो वह दिन दूर नहीं जब पूरा जिला नशा मुक्त घोषित किया जा सकेगा। Yamunanagar News

इस महापंचायत में गांव की सरपंच – कुमारी मधुबाला, सरपंच प्रतिनिधि विपिन चौधरी, समाज सेवी, डॉ नरेश, प्रधान सतपाल, तेजविंदर सिंह, सतीश राणा, श्रवण नाथ, बसंत कुमार, अमित सेनी, सुखदेव वाल्मीकि, रोहित बाजवा, अशोक राणा, काली राम सेनी,संजीव कुमार बड़ी संख्या में गांव के मौजिज व्यक्ति पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– मोदीनगर पुलिस मुठभेड़ में 32 मामलों में वांछित लुटेरा गिरफ्तार