
मुज़फ्फरनगर (सच कहूँ/अनु सैनी)। Muzaffarnagar News: महाराजा सैनी जयंती एवं छात्र–छात्रा अलंकरण समारोह आज मुज़फ्फरनगर के रामलीला टीला मैदान में भव्य रूप से संपन्न हुआ, जिसमें सैनी समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैनी द्वारा किया गया, जबकि समारोह की अध्यक्षता दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चरण सिंह सैनी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जसवंत सैनी रहे।
समारोह में उत्तराखंड सरकार के राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, विधायक राम अवतार सैनी, पूर्व मंत्री राजपाल सैनी, भाजपा नेता परमेश्वर लाल सैनी, जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, एडवोकेट अंकित सैनी, विजय सैनी, दीपक सैनी, अशोक सैनी, ब्रजराज सैनी सहित अनेक सामाजिक, राजनीतिक एवं शिक्षाविद् गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। Muzaffarnagar News
कार्यक्रम के दौरान समाज की एकता, संगठन की मजबूती और शिक्षा के महत्व पर विशेष रूप से जोर दिया गया। इस अवसर पर कक्षा 10वीं, 11वीं एवं 12वीं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र–छात्राओं को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों और समाजसेवियों को भी सम्मान प्रदान किया गया।
उत्तर प्रदेश सैनी संगठन के महामंत्री सतेंद्र सैनी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को वे अपने पूर्वज महाराजा सैनी की जयंती मनाते हैं। इस अवसर पर गांव-गांव जाकर समाज के लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता है तथा प्रतिभावान छात्र–छात्राओं को मोमेंटो व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाता है।
वहीं एडवोकेट सुभाष चंद्र सैनी ने बताया कि महाराजा सैनी की जयंती के शुभ अवसर पर जिले की प्रतिभाओं को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष लगभग 250 छात्र–छात्राओं को सम्मान प्रदान किया गया। आयोजकों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नई पीढ़ी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देने का कार्य करते हैं। Muzaffarnagar News
यह भी पढ़ें:– हाथों में माइक, दिल में संकल्प: नशे के खिलाफ सड़कों पर उतरे स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह














