गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Sawan Shivratri: सेक्टर 43 वजीराबाद के खोखरा जोहड़ नवनिर्मित पांच मंजिला मंदिर में धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व। इस अवसर पर समाजसेवी मंयक शर्मा परिवार द्वारा रात भर पूजा अचर्ना करवाई गई। मयंक शर्मा ने बताया कि श्रावण शिवरात्रि के उपलक्ष में गुरुग्राम में ये पहला महा रुद्र यज्ञ करवाया गया। इस अवसर पर विद्वान ब्राह्मणों ने विधिवत रूप से भगवान भोलेनाथ का सवा सवा लाख मत्रों का जाप किया। लगातार 12 दिन सवा सवा लाख मंत्रोच्चारण करते रहें। Gurugram News
मयंक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 4:00 से ही भक्तों का दर्शनों और जल अभिषेक को लेकर लाइन लग गई थी। और आज महाशिवरात्रि के रात्रि के समय मंदिर परिसर में बहुत से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और शिवलिंग का भी भस्म अभिषेक किया जाएगा। इस अवसर पर समाजसेवी मयंक परिवार की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें हजारों की संख्या में संत समाज व श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पंडित इंद्रजीत शर्मा, विमल शर्मा, केशव शर्मा, परमजीत जून, वरुण धवन,गणेश , मुकेश यादव, हिमानी बरेला, अलंकृता घोष, अदिति वशिष्ठ आदि श्रद्धालु मौजूद रहे। Gurugram News
यह भी पढ़ें:– Transfer: 14 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों सहित 28 के तबादले