महात्मा गांधी की अहिंसा की नीति विश्व शांति के लिए प्रासंगिक

Bulandshahr News
महात्मा गांधी की अहिंसा की नीति विश्व शांति के लिए प्रासंगिक

बुलन्दशहर/बीबीनगर (सच कहूँ न्यूज़)। राजकीय महाविद्यालय बीबीनगर (Bibinagar) में गांधी व शास्त्री जयंती कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर जीनत जैदी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अहिंसा की नीति विश्व शांति के लिए प्रासंगिक थी तथा रहेगी। कहा कि आज समूचा विश्व युद्ध के मुहाने पर खड़ा है। प्रत्येक शक्तिशाली देश कमजोर देश को निगलने के लिए आतुर है। आज गांधी जी द्वारा दिए गए अहिंसा वाले मूल मंत्र की अत्यंत आवश्यकता है। विद्यालय के राजेश कुमार ने बताया कि महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर सर्व धर्म प्रार्थना पाठ किए गए। गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम का गायन समवेत स्वर में किया गया। प्राध्यापक व विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में श्रमदान कर जन-जन को स्वच्छता का संदेश दिया। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व छात्र-छात्र उपस्थित थे। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– गांधी जयन्ती के अवसर पर ’’रन फॉर यूनिटी’’ दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन