हमसे जुड़े

Follow us

20.2 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान एपीजे अब्दुल ...

    एपीजे अब्दुल कलाम पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम में चमकीं महिमा व हेतल

    Hanumangarh News
    एपीजे अब्दुल कलाम पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम में चमकीं महिमा व हेतल

    दस दिवसीय इंटर स्टेट एजुकेशन टूर का मिला मौका

    हनुमानगढ़। टाउन के पंजाबी मोहल्ला स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की कक्षा आठ की छात्राएं महिमा जैन एवं हेतल ने राज्य स्तर पर आयोजित एपीजे अब्दुल कलाम पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व जिले का गौरव बढ़ाया। जोधपुर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सहभागिता के बाद दोनों छात्राओं का चयन दस दिवसीय इंटर स्टेट एजुकेशन टूर के लिए किया गया। इंटर स्टेट टूर के दौरान छात्राओं ने अन्य विद्यार्थियों के साथ नागौर, पुष्कर, उदयपुर, अहमदाबाद, नासिक, उज्जैन, कोटा, सवाई माधोपुर एवं जयपुर सहित कई ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण किया। Hanumangarh News

    इस शैक्षणिक यात्रा ने छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ देश की सांस्कृतिक विरासत को समझने का मौका प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि दोनों छात्राओं ने पहले ब्लॉक स्तर तथा उसके बाद जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, जिसके आधार पर उनका चयन राज्य स्तर पर हुआ। शनिवार को विद्यालय लौटने पर विद्यालय परिवार की ओर से महिमा जैन और हेतल का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

    विद्यालय प्रधानाचार्य प्रवीण नागपाल ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय का निरंतर प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों को अधिक से अधिक शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिले, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें। छात्रा महिमा जैन एवं हेतल ने बताया कि उन्हें प्रधानाचार्य प्रवीण नागपाल सहित विद्यालय स्टाफ से निरंतर प्रोत्साहन मिला, जिसके कारण वे इस गतिविधि में हिस्सा ले सकीं। यह अनुभव उनके जीवन का एक अविस्मरणीय और प्रेरणादायक पल रहा। इस अवसर पर अध्यापक हरप्रीत सिंह, रत्ना देवी, करण सहित अन्य स्टाफ सदस्य एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। Hanumangarh News