नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गत मार्च में हुए अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमला मामले में प्रमुख वांछित आतंकी आरोपी को शुक्रवार को बिहार के गया से गिरफ्तार कर लिया। एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान पंजाब में गुरदासपुर जिले के बटाला के कादियान गाँव भैनी बांगर निवासी शरणजीत कुमार उर्फ सनी के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, ‘आरोपी गत 15 मार्च को तड़के हुए आतंकी हमले की साजिश और उसे अंजाम देने में सक्रिय रूप से शामिल पाया गया। ग्रेनेड हमला दो बाइक सवार हमलावरों, गुरसिदक सिंह और विशाल गिल ने किया था, जो अपने विदेशी आकाओं के निदेर्शों पर काम कर रहे थे। हुआ जिन्होंने भारत में अपने सक्रिय कार्यकतार्ओं को आतंकी उपकरण, धन, रसद सहायता और लक्ष्य का विवरण प्रदान किया था।
उन्होंने कहा ‘हमारी जांच से पता चला है कि गुरसिदक और विशाल हथगोले की कई खेपों के साथ-साथ हथियारों और गोला-बारुद की खरीद और आपूर्ति में शामिल थे। शरणजीत को एक मार्च को बटाला, गुरदासपुर में एक अन्य गिरफ्तार आरोपी से चार हथगोले की एक खेप मिली थी। बदले में उसने हमले से ठीक दो दिन पहले गुरसिदक और विशाल को एक हथगोला सौंपा था। उन्होंने बताया कि एक महीने पहले एनआईए द्वारा इलाके की तलाशी लेने के बाद शरणजीत बटाला से फरार हो गया था। मामले की आगे की जांच जारी है।