सलासर से वापिस लौटते वक्त हुआ बड़ा हादसा, 5 की मौत

हादसे में 12 लोग घायल, चार की हालत गंभीर

  • सालासर से वापिस लौटते वक्त हुआ हादसा

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के राजगढ़ के पास शनिवार रात एक पिकअप की ट्रक से टक्कर हो गई।  हादसे में हिसार (Hisar) जिले के स्याहड़वा गांव के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 घायल हो गए। घायलों को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे की सूचना रविवार सुबह स्याहड़वा पहुंची तो गांव में मातम छा गया। राजगढ़ पुलिस (Rajgarh Police) मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:– अब विदेशों में बैठे गैंगस्टरों पर सख्त कार्रवाई करेगी केंद्र सरकार!

 

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह हिसार जिले के गांव स्याहड़वा के एक ही परिवार के 17 लोग पिकअप गाड़ी में सालासर के लिए निकले थे। वापसी में रात्रि करीब दस बजे पिकअप में सवार होकर सभी वापस हंसते-बोलते गाँव आ रहे थे। उनकी पिकअप जब राजगढ़ के पास पहुंची तो ड्राइवर का अचानक गाड़ी से संतुलन खो गया और सामने से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर (Accident) इतनी भीषण थी कि पिकअप में सवार 3 बच्चों और 2 महिलाओं की मौक पर ही मौत हो गई। इसी बीच राहगीरों की मदद से घायलों को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

मृतकों में विमला (60 ), कृष्णा (55), अंजलि (14), अंकित (10) तथा सृष्टि (2) शामिल हैं। विमला और कृष्णा आपस में देवरानी-जेठानी थीं, जबकि सृष्टि, अंकित और अंजलि उसके पोती व दोहता थे। घायलों में कविता, ओमपति, सुनीता, पूजा, आंचल, प्रीति, अरनव, मनीषा, माया, सोनू, सुमन शामिल हैं। प्रीति, मनीषा, कविता तथा सुनीता की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here