
नरवाना, 17 जुलाई (राहुल) नशे के खिलाफ जींद पुलिस की सख्त मुहिम के तहत सीआईए नरवाना ने चमेला कॉलोनी में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। सीआईए प्रभारी एसआई सुखदेव सिंह की टीम ने गुप्त सूचना पर दबिश दी और मुख्य आरोपी कुलदीप वासी खरल हाल निवासी चमेला कॉलोनी को 14.70 ग्राम हेरोइन के साथ काबू कर लिया। कार्रवाई के दौरान आरोपी ने शोर मचाकर अपने परिजनों को बुला लिया। करीब 10-12 महिला-पुरुष मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम पर हमला कर आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की, जिसमें सीआईए के दो कर्मचारियों को चोटें आईं। लेकिन पुलिस टीम ने बहादुरी का परिचय देते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। राजपत्रित अधिकारी तहसीलदार निखिल सिंगला की मौजूदगी में आरोपी की जेब से हेरोइन बरामद हुई। थाना शहर नरवाना में एनडीपीएस एक्ट और सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने की धाराओं में दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी आरोपी कुलदीप पर कई आपराधिक मामले दर्ज है।