बाड़मेर पुलिस व एफएसटी ने 24 घण्टों में पकड़ी 42.12 लाख की नकदी

बाड़मेर (सच कहूँ न्यूज)। विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की घोषणा के साथ ही लागू आदर्श आचार संहिता के बाद चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में प्लाइंग स्क्वाड (एफएसटी) व पुलिस टीमों द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही निगरानी में पिछले 24 घंटे के अंदर दोनों टीमों ने कुल 42 लाख 12 हजार 100 रुपए की रकम जप्त की है। अब तक कुल 1 करोड़ 32 लाख 16 हजार 750 जप्त किए जा चुके हैं। Barmer News

एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि एसएचओ रीको देवाराम व एफएसटी प्रभारी पुरुषोत्तम दास द्वारा चेकिंग के दौरान रतनाराम के कब्जे से 10 लाख 17 हजार 500 नगद, थाना ग्रामीण के हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार व एफएसटी प्रभारी जितेंद्र कुमार की टीम ने चौहटन चौराहे पर किशन सिंह के कब्जे से 15 लाख 42 हजार 600 नगद, मनोहर सिंह के कब्जे से 3 लाख 92 हजार रुपए नगद, भगाराम के कब्जे से 2 लाख 93 हजार नगद, कानाराम की कब्जे से 1 लाख 50 हजार नगद व मन्नू गोस्वामी के कब्जे से 2 लाख 20 हजार रुपए नगद राशि जप्त की।

एसएचओ शिव चुन्नीलाल मय टीम द्वारा नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान बगता राम के कब्जे से 2 लाख 30 हजार रुपए नगद, मानाराम के कच्चे से 55000 नगद, थाना रीको के हेड कांस्टेबल चेनाराम व एफएसटी प्रभारी पुरुषोत्तम दास द्वारा नारायण दान के कब्जे से 2 लाख 10 हजार नगद, थाना धनाउ के एएसआई रावताराम व एफएसटी प्रभारी रामचंद्र गोदारा द्वारा मनोहर सिंह के कब्जे से 1 लाख 2 हजार नगद जप्त किए गए। Barmer News

यह भी पढ़ें:– हर राज्य में कांग्रेस दे रही है जनता को गारंटी : मोहन प्रकाश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here