YSRCP Leader Jogi Ramesh Arrested: वाईएसआरसीपी नेता जोगी रमेश पर नकली शराब निर्माण प्रकरण में बड़ी कार्रवाई, किये गए गिरफ्तार

Andhra Pradesh Latest News
YSRCP Leader Jogi Ramesh Arrested: वाईएसआरसीपी नेता जोगी रमेश पर नकली शराब निर्माण प्रकरण में बड़ी कार्रवाई, किये गए गिरफ्तार

YSRCP Leader Jogi Ramesh Arrested: नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश में अवैध शराब निर्माण के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने वरिष्ठ वाईएसआरसीपी नेता जोगी रमेश और उनके भाई जोगी रामू को हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों के अनुसार, यह गिरफ्तारी रविवार तड़के एक विशेष अभियान के दौरान की गई। बाद में दोनों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत स्थानीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। Andhra Pradesh Latest News

रिमांड रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अवैध और नकली शराब के निर्माण, परिवहन तथा बिक्री से जुड़े गतिविधियों में संलिप्त होने की बात स्वीकार की। इसी आधार पर उन्हें आंध्र प्रदेश आबकारी अधिनियम, 1968 तथा आंध्र प्रदेश निषेध अधिनियम, 1995 सहित अन्य संबंधित धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।

राज्यभर में हाल ही में नकली शराब से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी, जिनमें बड़े पैमाने पर अवैध सामग्री और तैयार उत्पाद जब्त किए गए थे। अधिकारियों का कहना है कि यह नेटवर्क सुनियोजित तरीके से विभिन्न जिलों में सक्रिय था, जिसकी कड़ियाँ जांच के दौरान सामने आईं। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है। सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपियों को देर रात अदालत में पेश किया गया, जहाँ आगे की कार्रवाई न्यायालय के निर्देशानुसार की जाएगी। Andhra Pradesh Latest News