UP IPS Transfers: लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार देर रात पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 14 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इस क्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) मोहित गुप्ता को उत्तर प्रदेश शासन में सचिव, गृह के पद पर तैनात किया गया है। UP News
इस स्थानांतरण सूची में महाकुंभ मेला, प्रयागराज के पूर्व उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) वैभव कृष्ण का नाम भी प्रमुख रूप से शामिल है। उन्हें अब वाराणसी परिक्षेत्र का नया डीआईजी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अयोध्या, राज करण नैयर को गोरखपुर का एसएसपी बनाया गया है, जबकि गोरखपुर में तैनात एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर को अयोध्या की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गाजियाबाद में कार्यरत राजेश कुमार द्वितीय को कौशांबी भेजा गया | UP News
स्थानांतरण की इसी श्रृंखला में सेनानायक, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ अनूप कुमार सिंह को फतेहपुर का पुलिस अधीक्षक (एसपी) नियुक्त किया गया है। कौशांबी के वर्तमान एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को इटावा का एसएसपी बनाया गया है, वहीं गाजियाबाद पुलिस आयुक्तालय में पुलिस उपायुक्त के पद पर कार्यरत राजेश कुमार द्वितीय को कौशांबी भेजा गया है। इसी प्रकार, फतेहपुर के एसपी रहे धवल जायसवाल को गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। Uttar Pradesh News
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 के अप्रैल महीने में भी शासन स्तर पर व्यापक प्रशासनिक बदलाव किए गए थे, जिसमें 16 आईएएस और 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ था। उस समय अयोध्या के जिलाधिकारी का भी परिवर्तन किया गया था, और निखिल टीकाराम फुंडे को नया डीएम नियुक्त किया गया था। इसी वर्ष मार्च में सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था, जिनमें बबलू कुमार को लखनऊ का संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) बनाया गया था। यह फेरबदल प्रदेश में प्रशासनिक दक्षता और कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। UP News