रोजाना करें 333 रु. का निवेश, पोस्ट ऑफिस देगा 16 लाख

Post Office, Bank

यदि आप कम रिस्क के साथ बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। यहां किसी भी प्रकार का कोई रिस्क नहीं हैं इसीलिए इसे निवेश का बेहतर विकल्प कह सकते है। पोस्ट आॅफिस की छोटी बचत योजनाएं न केवल बेहतर होती हैं बल्कि इसमें कम लागत के साथ निवेश करने पर मोटी कमाई हो जाती है। पोस्ट आॅफिस की छोटी बचत योजनाएं आपके लिए सबसे अच्छा आॅप्शन हो सकती है। पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपॉटिज अकाउंट स्कीम को चुन सकते हैं।

छोटे अमाउंट से शुरू करें निवेश

पोस्ट ऑफिस आईडी डिपॉजिट अकाउंट केवल 100 रुपये के छोटे से अमाउंट से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। ये योजना सरकार की गारंटी योजना के साथ आती है। अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है आप इसमें कितना भी पैसा डाल सकते हैं। आरडी एक साल, 2 साल, 3 साल के लिए अपनी सुविधा के मुताबिक खोली जा सकती है। इसमें जमा पैसों पर ब्याज तिमाही लगाया जाता है। हर तिमाही के आखिर में आपके अकाउंट में जोड़ (कंपाउंड इंटरेस्ट के साथ) दिया जाता है।

ऐसे समझें कैसे मिलेंगे 16 लाख रु.

रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम पर फिलहाल 5.8 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है, यह नई दर एक अप्रैल 2020 से लागू है। केंद्र सरकार अपनी सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें हर तिमाही में तय करती है। यदि आप हर महीने पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में 10 हजार रुपए यानी रोजाना 333 रुपये 10 साल तक निवेश करते हैं, तो आपको 10 साल बाद 5.8 प्रतिशत की ब्याज दर पर 16 लाख रुपये से भी ज्यादा मिलेंगे। यानी यदि आप हर महीने 10000 रुपये डालते हैं और इस पर 5.8 फीसदी की दर से ब्याज मिलने पर 10 साल की मैच्योरिटी पर 16,28,963 रुपये मिलेंगे।

ऑनलाइन खोलें पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट:

  • सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करें।
  • मेनू पर उपलब्ध ‘जनरल सर्विस’ टैब पर क्लिक करें और फिर ‘सर्वस रिक्वेस्ट’ टैब पर क्लिक करें।
  • यहां ‘न्यू रिक्वेस्ट’ टैब पर क्लिक करें।
  • विकल्पों में से ‘आरडी खाते-आरडी खाता खोलें’ पर क्लिक करें।
  • फिर इस नए पेज में सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • ‘सबमिट’ पर क्लिक करें और अगले पृष्ठ में जानकारी देखें।
  • यहां अपना ‘ट्रांजेक्शन पासवर्ड’ दर्ज करें।
  • प्रक्रिया सफल हो जाने के बाद, आप आरडी खाते की जानकारी उसकी परिपक्वता तारीख और समय-समय पर जमा की जाने वाली राशि के साथ देख सकते हैं।

500 रुपए में खोलें खाता

डाकघर में बचत खाता खोलने के लिए, कम से कम 500 रुपये जमा करना अनिवार्य है। अधिकतम जमा की कोई लिमिट नहीं है, लेकिन रकम 10 के गुणांक में होनी चाहिए। आपके खाते में हमेशा कम से कम 500 रुपए का बैलेंस मौजूद रहना चाहिए। किसी साल में औसत बैलेंस 500 रुपए से कम होने पर 100 रुपए पेनाल्टी के रूप में काटे जाएंगे। बैलेंस शून्य (0) हो जाने पर खाता अपने आप बंद हो जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।