ग्रामीण क्षेत्रों में डायलिसिस को कम लागत पर उपलब्ध करवाएं चिकित्सक : राज्यपाल

अंगदान को लेकर जागरूकता बढ़ाने का आह्वान

  • महामहिम बंडारू दत्तात्रेय ने आयुष्मान भारत और चिरायु हरियाणा कार्यक्रम को सराहा

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने चिकित्सा जगत से डायलिसिस से जुड़ी तकनीकों को कम लागत व सुरक्षित बनाने का आग्रह किया, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों व छोटे शहरों तक में लोगों को इसका लाभ आसानी से मिल सके। इसके साथ ही आॅर्गन डोनेशन के प्रति जन जागरूकता को बढ़ावा दिया जाए। जिससे समय पर आॅर्गेन मिलने पर कीमती जीवन को बचाया जा सके। वे यहां ए-डॉट कन्वेंशन सेंटर में यूरोलॉजिकल सोसाइटी आफ इंडिया के 56वें वार्षिक सम्मेलन यूजिकॉन-23 में बोल रहे थे।

यह भी पढ़ें:– बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर भाषण में भावुक सीएमओ रघुबीर शांडिल्य

राज्यपाल ने चिकित्सकों से कहा कि उन्हें इस बात को हमेशा ध्यान रखना होगा कि हमारी समाज के प्रति सामाजिक व नैतिक दायित्व होता है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर विभिन्न तकनीकों के माध्यम से उपचार की विधियों में व्यापक बदलाव हुए हैं। ऐसे में लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए भारत तेजी से नवाचारों और सर्वोत्तम तकनीकों को अपना रहा है। उन्होंने कहा कि अब सर्जरी कम साइड इफेक्ट के साथ ज्यादा सटीक हो गई है। आज भारत के हर बड़े सरकारी और निजी अस्पताल में रोबोटिक सुविधा है, जिसका लाभ समाज के सभी वर्गों के रोगियों को मिलता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में निरन्तर सुधारीकरण की ओर अग्रसर हमारे देश के केंद्रीय बजट-2023 में, स्वास्थ्य क्षेत्र को लगभग 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 89,155 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

दत्तात्रेय ने अपने संबोधन में आयुष्मान भारत योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना आज दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना बन गई है। इसी क्रम में हरियाणा प्रदेश ने भी एक ऐतिहासिक कदम बढ़ाकर चिरायु योजना (आयुष्मान भारत) की शुरूआत कर आज एक लाख 80 हजार रुपये की वार्षिक आय सीमा वाले करीब 29 लाख परिवारों को लाभान्वित किया है।

राज्यपाल ने कहा कि हमारे समाज में डॉक्टरों का एक विशेष स्थान है। वे लोगों की नजर में भगवान से कम नहीं हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान संकट में फंसे लोगों की सेवा करते हुए उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया। हमने महामारी के दौरान कई डॉक्टरों को ड्यूटी पर खो दिया, लेकिन उन्होंने अटूट प्रतिबद्धता और समर्पण की उच्चतम भावना के साथ लोगों की सेवा करना जारी रखा। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि आज हमारा देश यूरोलॉजिस्ट चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण में सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी कामना है कि यूरोलॉजी के क्षेत्र में बहुत तरक्की हुई है उनका लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे। ऐसे में हम सभी को समाज के कमजोर वर्गों के प्रति अपनी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी को याद रखने की आवश्यकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।