“Summer Holidays: “गर्मियों की छुट्टियों का सदुपयोग करिए, अपने लक्ष्य की ओर बढ़िए” PLB

"Summer Holidays
"Summer Holidays: "गर्मियों की छुट्टियों का सदुपयोग करिए, अपने लक्ष्य की ओर बढ़िए" PLB

“Summer Holidays: प्रताप नगर, सच कहूं राजेंद्र कुमार। पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट (PLB) द्वारा PM श्री विद्यालय, प्रतापनगर में एक प्रेरणादायक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को यह जागरूक करना था कि गर्मियों की छुट्टियाँ केवल आराम का समय नहीं, बल्कि लक्ष्य निर्धारण, आत्मविकास और करियर की दिशा तय करने का सुनहरा अवसर हैं।

सेमिनार की अध्यक्षता विद्यालय की माननीय प्रधानाचार्या श्रीमती गीता खन्ना ने की। उन्होंने बच्चों को आत्म-अनुशासन, समय प्रबंधन और रचनात्मक सोच की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम द्वारा किया गया, जिसमें काउंसलर श्री कर्म सिंह ने छात्रों को करियर प्लानिंग, आत्मविश्वास, और छुट्टियों के उत्पादक उपयोग पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे लक्ष्य बनाकर और छोटे-छोटे कदम उठाकर कोई भी छात्र सफल हो सकता है।

PLB ट्रस्ट ने सभी विद्यार्थियों को “समर गोल चार्ट” वितरित किया, जिसमें वे अपनी रोज़ की गतिविधियाँ दर्ज करके छुट्टियों का उद्देश्यपूर्ण उपयोग कर सकते हैं। कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अंत में PLB ट्रस्ट की ओर से सभी को यह विश्वास दिलाया गया कि वे बच्चों के शिक्षा, करियर और व्यक्तित्व विकास में हर स्तर पर सहयोग करते रहेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के सम्माननीय शिक्षक जय किशन, हरीश धीमान, गोविंद गुप्ता, प्रमोद कुमार, जसमीत कौर, अंकुर भी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को व्यावहारिक सुझाव दिए और ट्रस्ट की इस पहल की सराहना की।