Cricket Tournament: हनुमानगढ़। टाउन के दशहरा ग्राउंड में जुगल सिंह राजवी की स्मृति में आयोजित द्वितीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार देर शाम को समारोहपूर्वक हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता कविन्द्र सिंह शेखावत व सुधीर बलिहारा थे। विशिष्ट अतिथि गौरव गिरधर, अमित कुमार व उमेश बंसल थे। प्रतियोगिता का फाइनल मैच मल्लड़खेड़ा व हनुमानगढ़ सिटी टीम के बीच खेला गया। इसमें मल्लड़खेड़ा की टीम विजेता रही। अतिथियों की ओर से विजेता मल्लड़खेड़ा टीम को 15 हजार रुपए का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी व उपविजेता को 81 सौ रुपए का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। Hanumangarh News
प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार के रूप में मल्लड़खेड़ा की टीम के खिलाड़ी जस्सासिंह को 11 सौ रुपए नकद, बेस्ट बॉलर तालीम खान, निशांत व बेस्ट बैट्समैन सौरभ को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कविन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाली टीम के खिलाड़ियों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए।
उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने, खेलों के साथ-साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि गौरव गिरधर ने युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कही। इस मौके पर आयोजनकर्ता हैप्पी राजवी, दुष्यंत राजवी, अशोक खिच्ची, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संदीप सिहाग, साहिल मलेठिया, महेंद्र कुमार, संदीप कुमार, अब्दुल, अंकित, दीपक कटारिया सहित कई खेलप्रेमी मौजूद रहे। Hanumangarh News
आतंकी हमले में मारे गए निर्दाेष पर्यटकों को जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में दी श्रद्धांजलि