Malta: माल्टा की साध संगत ने चलाया सफाई अभियान

Malta
Malta: Malta: माल्टा की साध संगत ने चलाया सफाई अभियान

माल्टा (सच कहूँ न्यूज़)। Malta: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की देश-विदेश में रहती साध संगत द्वारा मानवता भलाई कार्यों को बड़े उत्साह से किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए बीते दिनों माल्टा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर समिति के सदस्यों की ओर से मारसा सिटी में पहले सफाई अभियान चलाया गया उसके बाद पौधारोपण अभियान किया गया।

इस दौरान डेरा सच्चा सौदा के वॉलेंटियर्स की ओर से पार्क को चकाचक कमरे उपरांत पार्क में पौधे भी लगाए गए। साध संगत की ओर से इस मौके 22 पौधे लगाए गए और पौधों के बड़े होने तक सम्भाल का प्रण भी लिया गया। सेवादारों के इस नेक कार्य की मूल नागरिकों ओर से भरपूर प्रशंसा की गई। साध संगत के स्थानीय जिम्मेवारों ने बताया की साध संगत समय समय पर मानवता भलाई के कार्य करती रहती है। Malta

यह भी पढ़ें:– Blood Donation: स्केचवन (कनाडा) में डेरा सच्चा सौदा सेवादारों ने किया 16 यूनिट रक्तदान