Bathinda Encounter: बठिंडा मुठभेड़ में फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार

Bathinda Police

Bathinda Encounter: बठिंडा (सुखजीत मान)। बठिंडा के पास गांव के ही एक व्यक्ति से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाला व्यक्ति आज एनकाउंटर के दौरान घायल हो गया और उसे बठिंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह एनकाउंटर गांव कोटशमीर से कटार सिंह वाला जाने वाली कच्ची सड़क पर हुआ। Bathinda Police

इस एनकाउंटर के बारे में जानकारी देते हुए SSP बठिंडा डॉ. ज्योति यादव ने बताया कि 9-10 जनवरी को गुलाबगढ़ के रहने वाले बेअंत सिंह, जो मोहाली और दुबई में इमिग्रेशन ऑफिसर के तौर पर काम करते हैं, को एक बाहरी नंबर से धमकी मिली थी। कॉल करने वाले ने बेअंत सिंह से एक करोड़ रुपये मांगे थे। यह धमकी भरा कॉल आने के बाद बेअंत सिंह ने तुरंत पुलिस को बताया।

उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज किया और मॉडर्न तरीकों से कॉल करने वाले व्यक्ति को ढूंढने की कोशिश शुरू कर दी। पुलिस ने अपने टेक्निकल विंग के एक्सपर्ट्स की मदद से बेअंत सिंह को कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान तलवंडी साबो के रहने वाले सेवक सिंह के रूप में की। पुलिस को आरोपियों के इस इलाके में आने की जानकारी मिली थी, जिसके तहत कोटशमीर के पास एक चेक पोस्ट बनाया गया था।

इसी बीच, जब आरोपी ने वहां से गुजरने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। SSP ने बताया कि जवाबी फायरिंग में एक गोली सेवक सिंह के पैर में लगी, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल और एक पिस्टल बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही चोरी और ड्रग तस्करी का केस दर्ज है। दूसरे खुलासों के बारे में पूछे जाने पर SSP ने कहा कि आरोपी से पूछताछ के बाद ही उससे जुड़े दूसरे लोगों या गैंग के बारे में जानकारी मिल पाएगी। Bathinda Police