
पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Pehowa News: हल्के के गाँव दीवाना में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस के विधायक मनदीप सिंह चट्ठा। मनदीप चट्ठा लगातार बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा कर रहे हैं और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं कि वह लोगों की हर सम्भव सहायता करें। लगातार बारिश से किसानों की कमर टूट चुकी है। Pehowa News
खेतों में खड़ी फसलें चौपट हो गईं, जिससे मेहनतकश अन्नदाता आज अपने भविष्य को लेकर गहरी चिंता में हैं। इसी हालात का जायज़ा लेने आज पिहोवा से कांग्रेस विधायक मनदीप सिंह चट्ठा पिहोवा के गाँव दीवाना में पहुँचे। उन्होंने किसानों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएँ सुनीं और कहा कि सरकार सिर्फ़ काग़ज़ों में दावे और वादे करती रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर किसानों को कोई राहत नहीं मिल रही। Pehowa News
चट्ठा ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे समय में किसानों को अकेला छोड़ना सबसे बड़ा अन्याय है। उन्होंने माँग की कि तुरंत विशेष गिरदावरी करवाई जाए और प्रभावित किसानों को उचित मुआवज़ा दिया जाए, ताकि वे अपने परिवार और खेती को फिर से संभाल सकें। विधायक चट्ठा ने चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो कांग्रेस किसानों की आवाज़ बनकर सड़कों पर उतरेगी। Pehowa News
यह भी पढ़ें:– जहानपुरा संघर्ष प्रकरण में नामजद एक और आरोपी दबोचा














