Manipur Earthquake: इंफाल। मणिपुर राज्य में 28 मई 2025 को भोर में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई और वे घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, पहला झटका तड़के 1:54 बजे चुराचांदपुर जनपद में आया। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गई। इसका उपकेंद्र 24.46° उत्तरी अक्षांश और 93.70° पूर्वी देशांतर पर स्थित था, तथा इसकी गहराई 40 किलोमीटर थी। Earthquake
इसके कुछ ही समय बाद, लगभग 2:26 बजे नोनी जनपद में दूसरा झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 2.5 मापी गई। इसका केंद्र 24.53° उत्तरी अक्षांश और 93.50° पूर्वी देशांतर पर स्थित था, और गहराई 25 किलोमीटर थी। इससे पूर्व 8 मई 2025 को रात्रि 10:11 बजे चंदेल जनपद में 3.6 तीव्रता का एक हल्का भूकंप आया था, जिसका केंद्र 24.19° उत्तरी अक्षांश और 93.96° पूर्वी देशांतर पर था तथा गहराई 10 किलोमीटर थी। इसके अलावा, 4 अक्टूबर को मणिपुर-नागालैंड सीमा क्षेत्र में भी 3.6 तीव्रता का झटका दर्ज किया गया था।
कोई जानमाल की हानि नहीं
सौभाग्यवश, अब तक इन भूकंपों के कारण किसी प्रकार की जान या माल की हानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई है, किंतु लगातार हो रहे झटकों ने स्थानीय जनता को सतर्क और चिंतित कर दिया है। मणिपुर राज्य म्यांमार की सीमा से लगा हुआ है। हाल ही में म्यांमार में भी एक भीषण भूकंप आया था, जिसमें कई लोगों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी थी। Earthquake
Lightning Struck: राजौरी में गिरी आसमानी बिजली, 100 से ज़्यादा जीवों की मौत बनी!