निर्माणाधीन नाले के निरीक्षण को पहुंचे पूर्व जिपं अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख

Kairana News
Kairana News: निर्माणाधीन नाले के निरीक्षण को पहुंचे पूर्व जिपं अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान तथा कैराना ब्लॉक प्रमुख हर्षल चौधरी ने गांव कण्डेला में गंदे पानी की निकासी को बनाये जा रहे निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी।

गांव कण्डेला के मुख्य सम्पर्क मार्ग पर स्थित तालाब के पानी के ओवरफ्लो होने से ग्रामीणों को होने वाली समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला पंचायत निधि से नाले का निर्माण कराया जा रहा है। रविवार को पूर्व जिपं अध्यक्ष मनीष चौहान व कैराना ब्लॉक प्रमुख हर्षल चौधरी गांव कण्डेला में पहुंचे। जहां पर उन्होंने निर्माणाधीन नाले का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदार द्वारा नाला निर्माण में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की गुणवत्ता को भी परखा। पूर्व जिपं अध्यक्ष ने एसडीएम कैराना से मोबाइल पर वार्ता करके नाला निर्माण के कार्य में तेजी लाने को कहा। Kairana News

उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके यथोचित समाधान का आश्वासन भी दिया। भाजपा नेता ने बताया कि ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए नाला निर्माण कराया जा रहा है। ठेकेदार को नाले निर्माण के कार्य को शीघ्र पूरा करने को कहा गया है। इस दौरान अजय स्वामी तीतरवाड़ा, मोतीराम, रोशन चौहान, लवकुश चौहान, रोहित चौहान, सरवेस चौहान, सुरेश चौहान, रवि चौहान, मोहित चौहान, प्रवीण कप्तान, रिंकू चौहान, विक्रम चौहान, सोनू चौहान, विकास चौहान आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– दो मोबाइल फोन चोर गिरफ्तार, छह मोबाइल फोन भी किए बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here