मनीष सिसोदिया को पत्नी से मिलने की इजाजत

Delhi News
मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर दिल्ली कोर्ट की बड़ी कार्रवाई!

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को कोर्ट से फौरी राहत मिली है। दिल्ली हाईकोर्ट ने शराब घोटाले केस में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को सुरक्षित रख लिया है। सिसोदिया को कल यानी शनिवार को कुछ घंटे के लिए अंतरिम राहत दी है। अब वह पुलिस हिरासत में अपनी पत्नी से मुलाकात कर सकेंगे। गौरतलब हैं कि सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। हाई कोर्ट ने जमानत याचिका पर अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि उन्होंने 18 विभागों के साथ उपमुख्यमंत्री का पद संभाला है और गवाहों के प्रभावित होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें:– राजस्थान सरकार के महंगाई राहत शिविरों की देशभर में होने लगी चर्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here