
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद मनीष तिवारी (Manish Tiwari) बुधवार को यहां मलोया स्थित एक छोले-भटूरे बेचने वाले की दुकान पर पहुंचे और वहां उन्होंने दुकानदार से बातचीत के दौरान पूछा कि नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उसे परेशान तो नहीं करते। इस पर दुकानदार ने बताया कि उसके पास दुकान चलाने का लाइसेंस है। Chandigarh News
यह देखकर वहां मौजूद लोगों ने कहा कि एक सांसद का लोगों के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनना बड़ी बात है। आमतौर पर सांसदों के पास लोगों से सीधे संवाद करने का समय नहीं होता, लेकिन ‘ तिवारी के इस व्यवहार से लोगों के बीच एक सकारात्मक संदेश गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब से तिवारी चंडीगढ़ सीट से सांसद बने हैं, तब से वह लगातार जनता से जुड़ने और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं। कई मौकों पर वह आम नागरिकों से मिलते और उनसे बातचीत करते हुए दिखाई देते हैं। तिवारी के समर्थकों का कहना है कि वह जमीन से जुड़े हुए एक नेता हैं, जो केवल मंचों से नहीं, बल्कि जनता के बीच जाकर संवाद करते हैं।
चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एस एच लकी ने कहा, ‘हम एक कार्यक्रम के लिए मलोया गये थे। वहां पर एक व्यक्ति ने अपनी दुकान को बहुत सुंदर तरीके से सजाया हुआ था। उसी समय तिवारी ने अपने सहयोगी से कहा कि इस दुकानदार से मुझे भेंट करनी है। उन्होंने तुरंत गाड़ी साइड में रुकवाई और वहां जाकर उस दुकानदार से मिले तथा उसकी परेशानियां सुनीं। वहां मौजूद लोगों ने कहा कि उन्हें ऐसा ही जन-प्रतिनिधि चाहिए जो जनता की समस्याएं सुनने के लिए लोगों के बीच जाये। लोगों ने यह भी कहा कि इस सीट से इससे पहले की सांसद किरण खेर से आम लोगों का मुलाकात करना लगभग असंभव था, क्योंकि वे अक्सर अपने टीवी कार्यक्रमों में व्यस्त रहती थीं। श्री तिवारी ने लोगों के बीच जाकर संवाद की नयी परंपरा शुरू की है। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– Ayodhya: अयोध्या की हाल में हो रही अनियोजित बसावट को रोका जाए: सीएम योगी














