पंजाब विधानसभा में मान सरकार का पहला बजट: 1 जुलाई तक राज्य में होंगी मुफ्त बिजली

Punjab Police Recruitment

चंडीगढ़ (अश्वनी चावला)। पंजाब में आप पार्टी की सरकार है। आज मान सरकार ने पहला बजट पेश किया। वित्त मंत्री हरपाल चीमा विधानसभा में इसे पेश किया। चीमा ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि एक लाख 55 हजार 860 करोड़ के बजट खर्चे का अनुमान रखा है। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि एक जुलाई तक राज्य में मुफ्त बिजली का वादा पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष से 11.10 प्रतिशत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि विरासत में मिले कर्जे, 6वें पे कमीशन लागू करने और कर्जे की अदायगी है। उन्होंने कहा कि बजट में पर्यटन के क्षेत्र में भी काफी काम किया है। गरीब लोगों के लिए आटे की होम डिलीवरी शुरू करेंगे। इसके लिए सरकार ने 497 करोड़ का बजट रखा गया है।

बजट की खास बातें:-

  • पंजाब के हर जिले में मान का आॅफिस बनेगा।
  • औद्योगिक बिजली को छूट जारी रहेगी।
  • एक जुलाई तक राज्य में मुफ्त बिजली का वादा पूरा किया जाएगा।
  • औद्योगिक विकास के लिए 3163 करोड़ रुपये का बजट।
  • किसानों को मुफ्त बिजली सब्सिडी जारी रहेगी।
  • स्वास्थ्य के लिए 4731 करोड़ रुपये का बजट।
  • खिलाड़ियों के लिए सरकार ने विशेष ध्यान रखा।
  • नए उभरते खिलाड़ियों के लिए मान सरकार ने 25 करोड़ रुपये रखे गए।
  • अगर कोई सड़क हादसे में घायल हो जाता है तो दिल्ली सरकार की फरिश्ते स्कीम पंजाब में लागू होगी जिससे पीड़ितों का इलाज मुफ्त में होगा।
  • मोहाली के नजदीक फिनटैक सिटी की स्थापना होगी।
  • पंजाब में व्यापारिक कमीशन का गठन होगा जिसके मेंबर व्यापारी और कारोबारी होंगे।
  • कृषि सेक्टर के लिए 2022-23 के लिए 11560 करोड़ रुपये रखे गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।