हमसे जुड़े

Follow us

21.2 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी मनोज तिवारी क...

    मनोज तिवारी के घर में चोरी, ”कैमरों में चौंकाने वाला दृश्य हुआ कैद”

    Manoj Tiwari Theft News
    मनोज तिवारी के घर में चोरी, आरोपी पूर्व कर्मचारी ही निकला

    मुंबई। देश के प्रसिद्ध गायक, अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी के आवास पर हुई चोरी का खुलासा होने से शहर में चर्चा का विषय बन गया है। खास बात यह है कि इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई बाहरी व्यक्ति नहीं, बल्कि उनके ही पूर्व कर्मचारी बताए जा रहे हैं। चोरी की कुल राशि करीब 5.40 लाख रुपये आंकी गई है। यह घटना अंधेरी पश्चिम स्थित शास्त्री नगर क्षेत्र के सुंदरबन अपार्टमेंट में सामने आई है। Manoj Tiwari Theft News

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस चोरी की पहली घटना जून 2025 में हुई थी। उस समय मनोज तिवारी के बेडरूम की अलमारी से लगभग 4.40 लाख रुपये नकद गायब हो गए थे। उस दौरान घर में किसी तरह के जबरन प्रवेश के संकेत नहीं मिले थे, जिससे चोर की पहचान नहीं हो सकी और मामला लंबे समय तक रहस्य बना रहा।

    घटना के बाद मनोज तिवारी के लंबे समय से सहयोगी और प्रबंधक प्रमोद जोगेंद्र पांडे ने घर में आने-जाने वाले सभी लोगों पर नजर रखना शुरू किया। उन्हें यह आशंका थी कि चोरी किसी करीबी या घर की जानकारी रखने वाले व्यक्ति ने ही की है। इसी संदेह के चलते दिसंबर 2025 में घर के भीतर गुप्त रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।

    रात करीब 9 बजे कैमरों में चौंकाने वाला दृश्य कैद

    इसके बाद 15 जनवरी 2026 की रात करीब 9 बजे कैमरों में चौंकाने वाला दृश्य कैद हुआ। फुटेज में मनोज तिवारी के पूर्व कर्मचारी सुरेंद्र कुमार शर्मा को घर में घुसकर नकदी निकालते हुए देखा गया। जांच में यह भी सामने आया कि सुरेंद्र के पास घर, बेडरूम और अलमारी की डुप्लीकेट चाबियां थीं, जिनकी मदद से वह बिना ताला तोड़े आसानी से घर में प्रवेश करता रहा। Manoj Tiwari Theft News

    पुलिस के मुताबिक, उस रात सुरेंद्र ने करीब एक लाख रुपये की नकदी चुरा ली। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अंबोली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि उसने मनोज तिवारी के घर में काम करते समय ही चोरी की योजना बनाई थी। पुलिस ने मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि चोरी की रकम कहां और किस तरह खर्च की गई। Manoj Tiwari Theft News