हिमपात, भूस्खलन से जम्मू श्रीनगर सहित कई सड़कें बंद

श्रीनगर (एजेंसी)। केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में भूस्खलन, हिमपात तथा पत्थरों के गिरने से श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग तथा ऐतिहासिक मुगल सड़क को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी वीरवार को दी। यातायात अधिकारियों ने बताया कि रामबन सेक्टर के कई इलाकों में लगातार बारिश होने से पूरे देश को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाली श्रीनगर- जम्मू राष्ट्रीय राजमर्ग को भूस्खलन, हिमपात तथा पत्थरों के गिरने से यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजमार्ग तथा रामबान सेक्टर में कई जगह खड़े वाहनों को निकाल कर सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है।

आसमान में छाये हुए हैं बादल

उन्होंने कहा कि काजीगुंड तथा बनिहाल राजमार्ग पर एक फुट तक बर्फ जम गयी है। सड़क पर फिसलन होने के कारण बर्फ हटाने का काम अभी शुरू नहीं हो पाया है तथा आसमान में बादल छाये हुए हैं। लद्दाख राजमार्ग को जोड़ने वाली श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी सड़क पर दो फुट बर्फ जमने से सड़क को बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क से बर्फ हटाया जा रहा है जिससे सड़क को चालू किया जा सके।

दक्षिण कश्मीर के शोपियां को जम्मू मंडल के राजौरी से जोड़ने वाले ऐतिहासिक मुगल सड़क पर बर्फ जमने के कारण उसको यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। बफ्लिज और पीर की गली सड़क पर भारी हिमपात होने से सड़क को 23 दिसंबर को ही बंद कर दिया था। सड़क पर फिसलन होने के कारण अभी सड़क को साफ नहीं किया गया है।

सड़कों पर जमी बर्फ

कश्मीर घाटी के दूर-दराज के कई इलाकों में सड़कों पर बर्फ जमने से उसको बंद कर दिया गया है। कश्मीर घाटी में आज सुबह से मौसम साफ है। आकाश में बादल तथा कम दृश्यता बना हुआ है। जम्मू कश्मीर यातायात पुलिस ने ट्वीट करते हुए बताया कि जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) पर भूस्खलन, हिमपात तथा पत्थरों के गिरने के कारण सड़क को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है तथा मुगल सड़क, एसएसजी सड़क तथा सिंतान सड़क को भी यातायात को लिए बंद कर दिया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here