नशे के खिलाफ दौड़ा सरसा, अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर मैराथन

Drug against rally

 एसपी बोले, नशे के खिलाफ सामाजिक आंदोलन चलाने की जरुरत

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के उपलक्ष्य में सरसा पुलिस की ओर से रविवार को नशे को छोड़, मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें नगर की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, व्यापारिक व अन्य संस्थाओं के सैकड़ों लोगों ने भागीदारी की। टाऊन पार्क से मैराथन का आयोजन किया गया, जोकि विभिन्न बाजारों से होते हुए भगत सिंह चौक पर पहुंची। नशे के खिलाफ आयोजित की गई इस मैराथन में काफी संख्या में महिलाओं व बच्चों ने भी भाग लिया और नशे के खात्मे के लिए प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।

इससे पूर्व भगत सिंह चौक पर शहरवासियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई को समाज से मिटाने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भूमिका निभानी होगी। प्रत्येक नागरिक को अपनी गली, मोहल्ले तथा गांव की पूरी जिम्मेदारी लेकर ये प्रण लेना होगा कि न तो वह नशा करेगा और न ही किसी को नशा करने देगा, तभी हम नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पूरी तरह सफल हो पाएंगे। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि नशे की वजह से युवा बर्बाद हो रहा है और लगातार अपराध की और अग्रसर हो रहा है।

26 जून को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है

एसपी ने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ लगातार प्रयासरत है और नशा तस्करों की धरपकड़ कर रही है। साथ ही पुलिस द्वारा नशा तस्करों को संरक्षण देने वालों व उनकी पैरवी करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि हर साल 26 जून को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक आर्यन चौधरी व आईएमए के प्रधान डॉ. आशीष खुराना ने नशे को छोड़, मैराथन दौड़ अंकित टी-शर्ट लांच की।

डीएसपी आर्यन चौधरी के अलावा सिविल लाइन सरसा थाना प्रभारी अमित बेनीवाल, महिला थाना प्रभारी मंजू सिंह, यातायात पुलिस प्रभारी बहादुर सिंह, थाना शहर प्रभारी बनवारी लाल के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित थे। नशे के खिलाफ जिलेभरे में अभियान चलाने वाले पुलिस अधीक्षक को इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं की ओर से शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। मैराथन के दौरान गोपाल सर्राफ, गोपाल कृष्ण, राजकुमार चौधरी, महेश कुमार, हीरालाल शर्मा, देवेंद्र जैन, प्रेम कंदोई, अनिल गनेरीवाला, डॉ. आशीष खुराना व डॉ. मंदीप गर्ग आदि मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here